
व्यापारी रहे डूबने के लिए तैयार, नहीं जाग रहे है महापौर व आयुक्त, नालों की नहीं हो रही सफाई






व्यापारी रहे डूबने के लिए तैयार, नहीं जाग रहे है महापौर व आयुक्त, नालों की नहीं हो रही सफाई
बीकानेर। पहली ही बारिश में ही बीकानेर शहरवासियों को इतना दर्द दे गई कि कई महिनों तक नहीं भूल सकते है व्यापारी आज भी खून के आंसू रो रहे है कि शहर के निगम प्रशासन के कारण आज हमें इस हालातों से गुजरने को मंजूर है। पिछले दिनों आई शहर में मूसलाधार बारिश से शहर के कई मार्केटों में पानी भर गया जिससे लाखों करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ। बाबू प्लाज के बने रामदेव मार्केट, श्रीराम मार्केट, सट्टा बाजार में सुखलेचा मार्केट सहित कई ऐसे मार्केट है जहां इनके अडरग्राण्ड में पूरे भर गये जिससे उनमें रखा सामान पानी में तैर गये। इन अंडरग्राण्डों में व्यापारियों का करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया। इतना परतूं निगम प्रशसान की आंख नहीं खुली है अभी भी कुंभकरणी नीद सो रहे है। अभी तक नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ नही हुआ है। जिससे व्यापारियों में भय बना हुआ है। कि आखिर शहर का रखवाला कौन है।
इन नालों से खतरा
जस्सूसर गेट, कोटगेट, मोहता की सराय,निगम के पास सहित कई ऐसे नाले है जो बरसात के दिनों ओवरफ्लों हो जाते है और इनका गंदा पानी सडक़ों व घरों में घुस जाता है।


