बीकानेर में कृषि मंत्री की कार्यवाही से व्यापारियों में रोष, कहा- मंत्री के बयान से किसानों में जा रहा गलत संदेश

बीकानेर में कृषि मंत्री की कार्यवाही से व्यापारियों में रोष, कहा- मंत्री के बयान से किसानों में जा रहा गलत संदेश

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर में कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की छापेमारी के बाद कृषि व्यापारियों में रोष उत्पन्न हो गया है। खाद-बीज विक्रेताओं का कहना है कि मंत्री के बयान से किसानों में गलत संदेश जा रहा है। सभी खाद-बीज नकली नहीं हैं और इस तरह की कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापार को नुकसान पहुंच रहा है। जिला खाद-बीज विक्रेता संघ ने एकजुट होकर इस कार्रवाई का विरोध करने का निर्णय लिया है। खाद-बीज एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि जो फर्जी और नकली बीज और खाद बेच रहे हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। जिन लोगों के गोदाम स्वीकृत नहीं हैं, उनकी जांच दिन में भी हो सकती थी। जिस तरह से आधी रात को ताले तोड़कर गोदामों को सीज किया गया, वो गलत है।

 

किसानों में पैदा किया जा रहा भय का माहौल
पदाधिकारियों ने कहा कि ये सारी कार्रवाई नियमों के तहत और समय पर भी हो सकती थी। किसानों में भय का माहौल पैदा किया जा रहा है कि सभी को नकली बीज और खाद मिल रहे हैं, जबकि ऐसा नहीं है। बीकानेर में सभी को असली बीज और खाद मिल रहे हैं। अगर कोई नकली बेच रहा है तो कृषि विभाग सैंपल लेकर उस पर कार्रवाई करे। नोखा सहित कई क्षेत्रों में नकली डीएपी और खाद जब्त किए गए, उन पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई।

 

मंत्री की मंशा तो सही, लेकिन कार्रवाई करने का तरीका गलत
बीकानेर अनाज मंडी के आढ़त हॉल में सभी बीज-खाद व्यापारी एकजुट हुए। बड़ी संख्या में एकत्र हुए इन व्यापारियों ने कहा कि कृषि मंत्री की मंशा तो सही है लेकिन कार्रवाई करने का तरीका गलत है। सभी व्यापारी बिल से बीज खरीदकर लाते हैं। सभी गलत नहीं हैं। जिस तरह से बयानबाजी हुई, उससे किसानों को हर बीज-खाद नकली लग रहा है, जबकि ऐसा नहीं है। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि इसी तरह कार्रवाई होती रही तो जल्द ही आंदोलन किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |