
व्यापारी गिरिराज का हत्यारा चार दिन की पुलिस रिमांड पर





खुलासा न्यूज, बीकानेर। शहर के नयाशहर थाना इलाके में अगरबती व्यवसायी गिरिराज अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर रूपये लूटने वाले आरोपी संतोष को बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे 31 अक्टुबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि संतोष से पुलिस पूछताछ कर दूसरे आरोपी विष्णु विश्नोई के बारे में जानकारी लेगी। इस मामले में विष्णु बिश्नोई अभी फरार चल रहा है। गौरतलब रहे कि 23 अक्टूबर को दुकानदारों से कलेक्शन कर लौट रहे अगरबत्ती व्यवसायी गिरिराज अग्रवाल को बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूटकर गोली मार दी थी। पुलिस का कहना है कि फरार चल रहे आरोपी विष्णु बिश्नोई को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |