
बीकानेर: धोखाधड़ी से ट्रैक्टर-ट्रॉली हड़पी, मामला दर्ज






बीकानेर। नोखा थाने में धोखाधड़ी पूर्वक ट्रैक्टर-ट्रॉली हड़पने का मामला दर्ज कराया गया। पुलिस के मुताबिक सोमलसर निवासी जगदीश पुत्र अखाराम जाट ने दी रिपोर्ट में बताया कि उसने रामस्वरूप व कैलाश विश्नोई को ट्रैक्टर किराए-भाड़े पर लगाने के लिए दिया था। इसका मुखत्यारनामा 500 रुपए के स्टांप पेपर पर उसके हक में लिखवा कर दिया। बाद में आरोपी कई दिनों तक जब उसका ट्रैक्टर लेकर नहीं आए, तो उसने उसके घर जाकर ट्रैक्टर और मांगा, तो उसने मना कर दिया और कहा कि उसने ट्रैक्टर बेच दिया।


