
बस सामने से आकर गिरी ट्रैक्टर-ट्रॅाली, पिता-पुत्र घायल, पीबीएम रेफर






खुलासा न्यूज, लोकेश कुमार बोहरा/लूणकरणसर/बीकानेर।लूणकरणसर तहसील के एनएच-62 पर 64 वाली पुली के आगे प्राइवेट बस ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। ट्रैक्टर पर सवार गिरधारी दास और उसका पुत्र ताराचंद दोनों घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, बस सामने आई थी, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया। फिर बस चालक ने बस को लापरवाही से चलाते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। घायल पिता-पुत्र मोखम पूरा गांव के निवासी है। टोल एंबुलेंस के जरिए दोनों को अस्पताल लाया गया। पुत्र ने बताया बस वाले ने लापरवाही से तेज गति से चलते हुए ट्रैक्टर पर टक्कर मारी। दोनों को लूणकरणसर अस्पताल लाया गया। गिरधारी दास के सिर में गंभीर चोट के कारण बीकानेर रैफर किया गया। पुत्र के अंदरूनी चोट लगी है। सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लूणकरणसर पुलिस ने सड़क से जाम हटाया और यातायात व्यवस्था चालू की।


