Gold Silver

ट्रैक्टर चोर पकड़े गए, टैक्टर को किया बरामद

खुलासा न्यूज बीकानेर। रानी बाजार थाना पुलिस ने ट्रेक्टर चोरी के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 30 जुलाई को परिवादी खेमचंद ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि रानीबाजार इंडस्ट्रीयल एरिया रोड नं. 4 में अल्ट्राटेक सीमेंट का डिपो है जिसमें से 19 जुलाई की शाम 7:30 बजे के आस-पास कोई ट्रेक्टर चोरी करके ले गया। शक के आधार पर उसने डिपो में काम करने वाले व्यक्तियों के नाम लिखवाए। इस पर पुलिस ने एफ.आई.आर दर्ज कर जांच शुरू की और रोड नं. 4 से निकलने वाले रास्तों के सी.सी.टी.वी कैमरों की मदद और मुखबिर की इतला से रामरतन गोदारा निवासी अम्बेडकर कॉलोनी, भैंराराम निवासी आर.पी.एस कॉलोनी इंडस्ट्रीयल एरिया को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ की गई तो उन्होंने अल्ट्राटेक सीमेंट के डिपो से ट्रेक्टर चोरी की वारदात को स्वीकार किया। आरोपियों की सूचना पर ट्रेक्टर-ट्रॉली को बरामद कर लिया गया।

Join Whatsapp 26