किसान आन्दोलन के समर्थन में बीकानेर में निकलेगी ट्रैक्टर रैली

किसान आन्दोलन के समर्थन में बीकानेर में निकलेगी ट्रैक्टर रैली

खुलासा न्यूज, बीकानेर। किसान विरोधी कानून के विरोध में चल रहे देशव्यापी किसान आंदोलन के समर्थन में सर छोटूराम की पुण्यतिथि के अवसर पर सयुंक्त किसान मोर्चा लूणकरनसर के तत्वावधान में शनिवार को 11 बजे हरियासर टोल प्लाजा से लूनकरनसर कस्बे तक ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। युवा नेता महिपाल सारस्वत ने बताया कि ट्रैक्टर रैली के बाद किसानों द्वारा सभा भी रखी गई है। 4 दिन से किसान आंदोलन के समर्थन में हरियासर टोल प्लाजा टोल मुक्त है।
टोल पर चल रहा है धरना-प्रदर्शन
किसान नेता धर्मवीर गोदारा, ख्यालीराम सुथार, रामप्रताप सियाग,राजाराम गाट, तोलाराम गोदारा, मनसाराम गोदारा,मामराज कूकना, प्रभु गोदारा,गोकुल भादू,दिनेश खीचड़, शिवचंद सारण,दिनेश बिशनोई,अशोक गोदारा,कालूराम नाई,सतपाल झोरड,प्रभू गाट, सरपंच सुलतान जाखड,सरपंच प्रतिनिधि सतपाल गोदारा,सरपंच प्रतिनिधि श्योपत सुथार, श्योप्रकाश जाखड़, विनोद बिश्नोई, भैराराम गोदारा उपसरपंच प्रतिनिधि देवीलाल भादू इंद्राज बिश्नोई,गोकुल बेनीवाल,नरेश थोरी,पूर्णाराम गोदारा मदन सिंह चौहान समेत सैंकडों किसान मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |