[t4b-ticker]

बीकानेर: खेत में काम करते पलटा ट्रैक्टर, नीचे दबने से किसान की मौत

बीकानेर: खेत में काम करते पलटा ट्रैक्टर, नीचे दबने से किसान की मौत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला उपखण्ड के दंतौर क्षेत्र में कृषि कार्य करते समय ट्रैक्टर पलटने से 80 वर्षीय बुजुर्ग किसान की मौत हो गई। यह घटना दंतौर के 9 केएलडी क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, खेत में कार्य करते समय अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे किसान पृथ्वीराज पुत्र सहीराम जाट, निवासी दंतौर, ट्रैक्टर के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही दंतौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खाजूवाला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। दंतौर थानाधिकारी महेश कुमार शीला ने बताया कि मृतक के पुत्र विजयपाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर मर्ग दर्ज की गई। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp