Gold Silver

बीकानेर: खेत में बुवाई करते समय पलटा ट्रैक्टर, नीचे दबने से एक मजदूर की मौत

बीकानेर। महाजन क्षेत्र के साबनिया गांव की रोही में शुक्रवार को खेत में बुवाई करते समय एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे ट्रैक्टर पर बैठे एक मजदूर की नीचे दबने से मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस के अनुसार साबनिया की रोही में बुवाई करते समय एक ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान चालक तो कूद गया। वहीं ट्रैक्टर पर बैठकर बीज छिड़क रहा साबनिया निवासी नारायण पुत्र हनुमान मेघवाल ट्रैक्टर के नीचे दब गया। मौके पर पहुंचे किसानों व परिजनों ने उसे बाहर निकाला व अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने नारायण को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को महाजन अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

Join Whatsapp 26