
ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत







बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में शुक्रवार सुबह एक टै्रक्टर की टक्कर साइकिल सवार की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार रामपुरा बस्ती गली नंबर 18 में रहने वाले रामलाल देवड़ा पुत्र शंकर लाल देवड़ा मजदूरी का काम करता है। शुक्रवार सुबह वह पुलिस लाई की तरफ से किसी काम के लिए जा रहा था तभी अचानक गजनेर पुलिया के की ओर तेज गति से आ रहे टै्रक्टर से उसे टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि रामलाल की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के भाई श्याम लाल ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
