
कार की टक्कर से दो हिस्सों में बंटा ट्रैक्टर, ड्राइवर की हालत गंभीर, बीकानेर रेफर





कार की टक्कर से दो हिस्सों में बंटा ट्रैक्टर, ड्राइवर की हालत गंभीर, बीकानेर रेफर
नेशनल हाईवे 911 पर घड़साना पुरानी मंडी के पास गुरुवार दोपहर एक कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक सगीर (26) और कार चालक सुखवीर सिंह घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने घड़साना पुलिस थाने में सूचना दी और दोनों घायलों को घड़साना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। सरकारी अस्पताल में ट्रैक्टर चालक सगीर की हालत गंभीर होने पर उसे बीकानेर हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। कार चालक सुखवीर सिंह का इलाज घड़साना के सरकारी अस्पताल में जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सगीर पुरानी मंडी घड़साना का निवासी है और अपने ट्रैक्टर पर अकेला ही नेशनल हाईवे से अपने घर की ओर जा रहा था। जब उसने हाईवे से अपने घर की ओर जाने वाली लिंक सड़क पर ट्रैक्टर मोड़ा, तभी रोजड़ी की ओर से आ रही कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। घड़साना पुलिस थाने के एसएचओ महावीर प्रसाद ने बताया कि हादसे में कार चालक सुखवीर सिंह, जो 32 एमएल मुकलावा का निवासी है, और ट्रैक्टर चालक सगीर घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है।


