
टै्रक्टर ने बालिका को कुचला, बालिका की मौत, टै्रक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज






बीकानेर. बीछवाल रीको क्षेत्र में सोमवार को एक ट्रैक्टर ने 11 वर्षीय बालिका को कुचल दिया। जिससे गंभीर घायल बालिका को परिजन पीबीएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर बीछवाल पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे हुई। मध्यप्रदेश व हाल बीछवाल रीको क्षेत्र की झुग्गी में रहने वाले हरिसिंह ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि वह मध्यप्रदेश का रहने वाला है। पिछले एक माह से अपने परिवार के साथ बीकानेर बीछवाल रीको क्षेत्र में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहा है। सोमवार सुबह उसके बच्चे झुग्गी के बाहर खेल रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर आरजे 07 आरए 7572 के चालक ने ट्रैक्टर को तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए 11 वर्षीय मचला बाई को टक्कर मार दी। जिससे मचला बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


