Gold Silver

बीकानेर / आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 6 की कार्यकर्ता को बच्चों के लिए दिए खिलौने

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा। आज लूणकरणसर उरूमल सेतु संस्थान द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र नंबर 6 की कार्यकर्ता को बच्चों के लिए खिलौने दिए। इसमें फिसलन पट्टी, झूला ,20 टीशर्ट ,पांच रिंग सेट ,5 नंबर ट्रे ,पांच एनिमल मैग्नेटिक ट्रे, 5 शेप एंड कलर ट्रे । इस अवसर पर संस्था के सचिव रामेश्वर लाल गोदारा स्वास्थ्य समन्वयक मुख्य राम सारण लिखा प्रबंधक और समन्वयक चाइल्ड हेल्प लाइन महावीर सिंह प्रशासनिक अधिकारी भंवरलाल मार्केटिंग मैनेजर मोनिस खान कोऑर्डिनेटर मामराज आदि सम्मिलित थे। संस्था ने कार्यकर्ता को आश्वासन दिया समय-समय पर और भी सहायता की जाएगी लुणकनसर के केंद्र नंबर 6 पर।

Join Whatsapp 26