
विश्व विरासत दिवस मंगलवार को समस्त राजकीय संग्रहालय और संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों को मिलेगा निःशुल्क प्रवेश





बीकानेर। विश्व विरासत दिवस के अवसर पर मंगलवार को समस्त राजकीय संग्रहालय और संरक्षित स्मारकों में पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।
पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक डॉ महेंद्र खडगावत ने बताया कि संबंधित अधिकारियों को पर्यटकों को निःशुल्क प्रवेश, साफ-सफाई तथा कोविड-19 एसओपी अनुपालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
प्रदर्शनी होगी आयोजित गंगा राजकीय संग्रहालय बीकानेर में मंगलवार को हमारी विरासत हमारा गौरव विषय पर प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर रेंज ओमप्रकाश द्वारा प्रातः 10 बजे किया जाएगा। यह प्रदर्शनी आमजन हेतु सायं 5:15 तक निःशुल्क रहेगी ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |