
कोलायत गजनेर सहित इन इलाकों में मूसलाधार बारिश, किसानों के लिए राहत भरी साबित होगी






कोलायत गजनेर सहित इन इलाकों में मूसलाधार बारिश, किसानों के लिए राहत भरी साबित होगी
बीकानेर। बीकानेर में बुधवार दोपहर तेज बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया। बारिश का ये दौर नाल से गजनेर के बीच मूसलाधार रहा। वहीं इसी वक्त बीकानेर शहर में बादलवाही रही। उम्मीद की जा रही है कि शाम तक शहर में भी बादल कुछ देर के लिए बरसेंगे।
मौसम विभाग ने बीकानेर में बारिश की घोषणा मंगलवार के लिए की थी लेकिन बादल बुधवार को बरसे। दोपहर दो बजे के आसपास जैसलमेर रोड पर बादलों का जमावड़ा हो गया। कोलायत से बीकानेर के बीच जगह-जगह बारिश जारी रही। करीब ढाई बजे गजनेर से नाल के बीच तेज मूसलाधार बारिश ने नेशनल हाइवे पर चलने वाले वाहनों को रुकने के लिए मजबूर कर दिया। जैसलमेर रोड पर अलग-अलग टाइम में अलग अलग जगह बारिश हुई है। कोलायत, कोटड़ी, कोलायत फांटा, गजनेर सहित आसपास के सभी क्षेत्रों में बारिश हुई है। नेशनल हाइवे पर ही जगह जगह पानी जमा हो गया है।
मौसम विभाग पिछले तीन-चार दिन से बारिश की चेतावनी दे रहा है। बुधवार को हुई बारिश किसानों के लिए राहत भरी साबित हो रही है। बीकानेर में किसान पानी के लिए पहले से आंदोलन कर रहे हैं। नहरी किसानों को अभी दो बारी पानी का इंतजार है। इस बीच बारानी क्षेत्र के किसानों को पानी मिल गया है।


