नागौर में मूसलाधार बारिश, बिजली गिरने से महिला की मौत, बीकानेर शहर में इंतजार - Khulasa Online नागौर में मूसलाधार बारिश, बिजली गिरने से महिला की मौत, बीकानेर शहर में इंतजार - Khulasa Online

नागौर में मूसलाधार बारिश, बिजली गिरने से महिला की मौत, बीकानेर शहर में इंतजार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर  । मानसून ने दस्तक देने के साथ ही झमाझम बारिश शुरू कर दी है। नागौर में बुधवार की शाम शुरू हुई बारिश ने करीब 2 घंटे तक नॉन स्टॉप बरसते हुए पुरे शहर को पानी से सराबोर कर दिया। वहीं बात की जाये बीकानेर शहर की तो यहाँ अभी भी इंतज़ार है। मानसून की एंट्री सुखी रही है. हालाँकि ग्रामीण अंचल में बारिश होने के समाचार मिले है।

नावां क्षेत्र में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने से एक गांव के खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई है और एक अन्य महिला घायल हो गई। घायल महिला का राजकीय अस्पताल नावां में उपचार चल रहा है।

इससे पहले तेज बारिश के चलते जिले भर के कई निचले इलाकों में बारिश का पानी सैलाब के रूप में बदल गया। मौसम विभाग ने 18 जुलाई तक प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें भारी बारिश होने के साथ-साथ कहीं-कहीं बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है।

बिजली गिरने से एक महिला की मौत व एक महिला हुई घायल
प्रदेश में आकाशीय बिजली का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। आज मानसून की दस्तक के साथ ही नागौर के नावां उपखण्ड के नृसिंहपुरा में बिजली गिरने से खेत में काम कर रही एक महिला की मौत हो गई। धन्नीदेवी गुर्जर (23)अपने ससुराल से पीहर नृसिंहपुरा आई हुई थी। धन्नी देवी खेत में अपनी माता रामप्यारी देवी, पिता रामकरण व भाभी सुमनदेवी के साथ कार्य कर रही थी। तभी अचानक बिजली गिरने के कारण धन्नीदेवी की मृत्यु हो गई वहीं उसकी भाभी सुमनदेवी घबराकर बेहोश हो गई। जिसे उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है।

नागौर में शहरवासी बारिश के साथ झूमे
मौसम विभाग ने नागौर में बारिश की उम्मीद सुबह ही जता दी थी। दोपहर तक तापमान तो कम रहा लेकिन बारिश जैसा कुछ नजर नहीं आया। शाम होते होते नागौर शहर में जमकर बारिश हुई।। लंबे समय से बारिश की उम्मीद कर रहे शहरवासियों ने आखिरकार जबरदस्त बारिश का लुत्फ उठाया और झमाझम के साथ झूमे। बारिश से एक बार फिर किसान का चेहरा खिल गया है। दरअसल, इस जिले भर में किसानों ने प्री मानसून की बारिश के बाद बुआई कर दी थी और अब बारिश का इंतजार कर रहे थे।

बारिश के दौरान शहर में जहां नजर जा रही थी, वहीं पर पानी ही पानी नजर आया। यहां तक कि गलियों में बारिश का पानी सैलाब के रूप में आगे बढ़ता ही जा रहा था। गलियों में तीन फीट तक पानी भर गया। वहीं कई कच्ची बस्तियों में पानी भरने से संकट भी खड़ा हो गया है।

अगले सप्ताह बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने अब प्रदेश में अगले सप्ताह बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 17 और 18 जुलाई को बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, गंगानगर, नागौर, जोधपुर, सीकर और झुंझुनूं जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 15 व 16 जुलाई को अलवर, भरतपुर, सीकर, कोटा, बारां, बूंदी, जयपुर, बाड़मेर और जालौर जिलों में हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26