
महाजन क्षेत्र में मूसलाधार बारिश,खेत व गलियां हुई जलमगन,






महेश देरासरी
महाजन । महाजन सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में मुसलाधार बारिश होने से खेत व गलियां जलमगन हो गई । गलियों में बरसात का पानी जमा होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।वहीं आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह से बादलो की आवाजाही रही। दोपहर बाद महाजन सहित ग्रामीण क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई। गलियां व सडक़ो पर बरसात का पानी जमा गया। वहीं मुख्य बाजार व नया बाजार में बरसात होने से नालियों का गंदा पानी सडक़ पर फेल गया। जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं जैतपुर में निचले इलाकों में स्थित घरों में बरसात का पानी घुस गया।घरों-मकानों में बरसात का पानी घुस जाने से लोग तरबतर हो गए। लोगों को बाल्टियों के सहारे पानी को बाहर निकालना पड़ा। गली-मोहल्लों में पानी भरने से लोग गुरुवार को घरों में ही दुबके रहे। कस्बे सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे पर रौनक लौट आई है । किसानों ने खेतो में बिजाई का काम शुरू कर दिया है। किसानों का कहना कि इस बार अच्छी बारिश को देखते हुए जमाने के संकेत मिल रहे है।


