
बोर्ड परीक्षा के इतने हजार टॉपर विद्यार्थियों को इंतजार, पढ़ें ये खबर





बोर्ड परीक्षा के इतने हजार टॉपर विद्यार्थियों को इंतजार, पढ़ें ये खबर
बीकानेर। बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों सहित बालिकाओं को शिक्षा विभाग की प्रोत्साहन योजनाओं का लाभ समय पर नहीं मिल रहा है। वर्तमान शिक्षा सत्र के 4 माह बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक बोर्ड परीक्षाओं के टॉपर विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण की तैयारी शुरू नहीं हुई है उधर, 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली लगभग प्रदेश की 3.50 लाख बालिकाओं को साइकिल का इंतजार है। साइकिल वितरण के लिए भी अभी तक टेंडर की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष- 2025 की परीक्षाओं का परिणाम आए पांच महीने से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन इस परीक्षा में राज्य और जिला स्तर पर टॉप रहने वाले सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अब तक टैबलेट नहीं मिले हैं। बच्चों के टैबलेट का मामला अभी फाइलों में ही अटका हुआ है।
इन टैबलेट के लिए प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृत नहीं मिली है। ऐसे में टैबलेट वितरण में अभी काफी समय लगने की संभावना है। वित्तीय स्वीकृति अटकने का प्रमुख कारण यह माना जा रहा है कि जिलों की संख्या बढ़ने के बाद अब इस योजना में 2400 विद्यार्थियों की संख्या बढ़ेगी। इसलिए यह मामला अभी अटका हुआ है। अब कुल टैबलेट की संख्या 27900 से बढ़कर 30300 तक पहुंचेगी। शिक्षा विभाग ने टैबलेट वितरण के लिए प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए सरकार और वित्त विभाग को भेजा था। लेकिन अभी तक ना तो प्रशासनिक स्वीकृति मिली है और ना ही वित्तीय स्वीकृति मिली है। ऐसे में मेधावी विद्यार्थियों को टैबलेट के लिए अभी और इंतजार करना होगा। क्योंकि वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद विभाग टैबलेट खरीद के टेंडर जारी करेगा। टेंडर जारी होने और टैबलेट की सप्लाई होने में करीब 2 से 3 महीने का समय लग सकता है। ऐसे में इस सत्र की समाप्ति तक ही विद्यार्थियों को टैबलेट मिलने की संभावना है।




