रेंज का टॉप टेन बदमाश और दस हजार इनामी गिरफ्तार, ट्रकों में खलासी बनकर काट रहा था फरारी

रेंज का टॉप टेन बदमाश और दस हजार इनामी गिरफ्तार, ट्रकों में खलासी बनकर काट रहा था फरारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। जिले के कई थानों में वांटेड और दस हजार रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ये बदमाश पुलिस से बचने के लिए ट्रकों का खलासी बनकर यहां से वहां फरारी काटता रहा। आखिरकार बीकानेर पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के सुपरविजन में रेंज स्तर के टॉप टेन व 10 हजार इनामी आरोपी देवीलाल उर्फ देवला को डीएसटी ने किया हिरासत में लिया है। देवीलाल के खिलाफ जसरासर थाने में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। फिलहाल वो हत्या के एक मामले में वांछित था। इसके अलावा भी चार गंभीर मामले उसके खिलाफ जिले के कई थानों में दर्ज है। इन 4 प्रकरणों में भी फरार था। पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम डीएसटी ने देवीलाल को भारत माला हाईवे पर पीछा 80 किलोमीटर तक पीछा करते हुए नोरंगदेसर के पास हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वो अलग अलग ट्रकों में फरारी काट रहा था। साथ मे एक अन्य इनामी मुल्जि़म बजरंग को भी गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ भी 2 गंभीर प्रकरण दर्ज थे। वो 10 महीने से फरार था। इस कार्रवाई में एडिशनल एसपी सिटी दीपक शर्मा, डीएसटी प्रभारी कुलदीप चारण, जसरासर थानाधिकारी जसवीर कुमार, हेड कॉन्स्टेबल दीपक यादव शामिल रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |