डेंगू नियंत्रण को लेकर आला अधिकारियों ने तिलक नगर में डाला डेरा, ली मैराथन बैठक

डेंगू नियंत्रण को लेकर आला अधिकारियों ने तिलक नगर में डाला डेरा, ली मैराथन बैठक

खुलासा न्यूज, बीकानेर। डेंगू नियंत्रण को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता तथा डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलक नगर पहुंचे। यहां आसपास के समस्त आयुष्मान आरोग्य केंद्र यानी की जनता क्लिनिक के स्टाफ को भी बुला लिया गया। इसी के साथ क्षेत्र की आशा व डोमेस्टिक ब्रीडिंग चेकर को भी तलब किया गया। सीएमएचओ द्वारा क्षेत्र में आए एक-एक डेंगू पॉजिटिव रोगी तथा उस क्षेत्र में हुई कार्यवाही की जानकारी संबंधित अधिकारी से ली गई। उन्होंने बिल्कुल कड़े शब्दों में स्पष्ट किया कि जहां डेंगू पॉजिटिव रोगी आता है उस घर तथा उसके आसपास के 50 घरों में सघन सर्वे व एंटी लारवा, एंटी एडल्ट गतिविधि की जाए। उन्हें एक सप्ताह के लिए अगरबत्ती व अन्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाए। यदि उस परिक्षेत्र में कोई नया केस निकलता है तो इसे सिस्टम का फेलियर माना जाएगा और संबंधित आशा से लेकर चिकित्सा अधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा। डॉ लोकेश गुप्ता ने सभी को एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों की बारीकियां समझाई। लगभग 2 घंटे चली इस बैठक में तिलक नगर अस्पताल के साथ-साथ आयुष्मान आरोग्य मंदिर जेएनवी कॉलोनी, खतूरिया कॉलोनी, वृंदावन एंक्लेव तथा उप स्वास्थ्य केंद्र शिवबाड़ी से संबंधित चिकित्सक व कर्मचारी शामिल हुए। इसके बाद सीएमएचओ कार्यालय में बीकानेर शहरी क्षेत्र के शेष सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें उन्हें डेंगू नियंत्रण को लेकर कड़ा संदेश दिया गया। इसी क्रम में शहरी क्षेत्र प्रभारी डॉ मनोज गुप्ता ने यूपीएचसी नंबर 7 तथा जिला आईडीएसपी प्रभारी डॉ उमाशंकर यादव ने यूपीएचसी बीछवाल क्षेत्र का निरीक्षण कर जमीनी हाल जाना। डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया कि जिले में आदिनांक डेंगू के 564 केस चिन्हित किए गए हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |