
युवती को गाड़ी में डाल ले गए, जबरन शादी करवाई, सामूहिक दुष्कर्म किया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। युवती को जबरन उठा ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पांचू पुलिस थाने में पीडि़ता ने प्रेमाराम, कैलाश, नैनाराम, गोमती पत्नी ईश्वरराम, ईश्वरराम, गुडड़ी, मघाराम, बजंरग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 30 मई 2022 की है। पीडि़ता का आरोप है कि आरोपी एकराय होकर आए और उसे जबरन उठाकर ले गए। आरोपियों ने पीडि़ता को गाड़ी में डाला और जबरदस्ती उसकी इच्छा के विरूद्ध शादी करवा दी। पीडि़ता का आरोप है कि इसके बाद पीडि़ता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट के आधार पर धारा 376डी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच सीओ नोखा भवानीसिंह को सौंपी है।


