
महिला की नहाते समय तस्वीरे खीची, सार्वजनिक करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म






खुलासा न्यूज़ लुणकनसर संवाददाता लोकेश कुमार आज लुणकनसर थाने में महिला द्वारा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया जिसमें महिला ने अपने रिश्तेदार विनोद पुत्र अजीत सिंह निवासी बल्लभगढ़ जिला फरीदाबाद हरियाणा निवासी के खिलाफ चक 307 लुणकनसर निवासी महिला ने आरोप लगाया क्यों उसने नहाते वक्त उसकी तस्वीर खींच ली मोबाइल से फिर उसे सार्वजनिक करने की धमकी देते हुए उसके साथ बलात्कार किया वह चुप रही लाज शर्म के मारे लेकिन उसके गर्भ ठहर गया जिसकी पैरवी थानाधिकारी लूणकरणसर सुमन परिहार कर रही है


