बीकानेर: थाने में अचानक जेब से विषाक्त पदार्थ से भरी बोतल निकाल कर लिया सेवन, ये है मामला

बीकानेर: थाने में अचानक जेब से विषाक्त पदार्थ से भरी बोतल निकाल कर लिया सेवन, ये है मामला

बीकानेर: थाने में अचानक जेब से विषाक्त पदार्थ से भरी बोतल निकाल कर लिया सेवन, ये है मामला

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना परिसर में शुक्रवार दोपहर को एक युवक ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर किया। पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को बीकानेर रेफर कर दिया गया। थाने में काउंसिलग के लिए आया युवक अपनी जेब में विषाक्त पदार्थ की बोतल डालकर लाया था। हैड कांस्टेबल देवाराम ने बताया कि मोमासर निवासी युवक ललित पुत्र श्यामसुंदर मोची ने थाने में राकेश कुमार पुत्र रामजस जाट निवासी सत्यु तारानगर व मुम्बई की फर्म के खिलाफ विदेश भेजने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के आरोप में परिवाद दे रखा था। शुक्रवार को दोनों पक्षों को थाने में काउसंलिंग के लिए बुलाया था। परिवादी ललित थाने पहुंच गया, लेकिन आरोपी पक्ष थाने नहीं पहुंचा था। तब दोनों पक्षों की फोन पर बात करवाई गई। इसी दौरान परिवादी ललित ने अचानक जेब से विषाक्त पदार्थ से भरी बोतल निकाल कर सेवन कर लिया। मौके पर मौजूद जांच अधिकारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए युवक के हाथ से उस बोतल को छीना और युवक को तुरंत गाड़ी में उपजिला अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद युवक को बीकानेर रेफर कर दिया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |