बीकानेर/  पति ने पत्नी का कराया गैंगरेप: कार में ले गया , रास्ते में दोस्तों ने किया गैंगरेप, सड़क पर फेंककर भाग गए

बीकानेर/  पति ने पत्नी का कराया गैंगरेप: कार में ले गया , रास्ते में दोस्तों ने किया गैंगरेप, सड़क पर फेंककर भाग गए

चूरू के बीदासर थाना क्षेत्र में दहेज न देने की वजह से एक विवाहिता से चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है। हैरानी की बात यह है कि महिला के साथ दुष्कर्म उसके पति के दोस्तों ने ही किया। जबकि उस वक्त कार में उसकी सास भी मौजूद थी। पीड़िता ने 3 लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म और पति और सास पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया है। मामले में तीनों आरोपी और पति फरार है। आरोपी दुष्कर्म कर बेहोश विवाहिता को सरदारशहर में फेंककर चले गए। होश आने पर पीड़िता अपनी बहन के घर गई और घटना की जानकारी दी। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है।

एक सप्ताह पहले ही लौटी थी ससुराल

पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी एक साल पहले हुई है। शादी के बाद पति व सास दहेज के लिए परेशान कर मारपीट करने लगे। इस वजह से 6 महीने बाद ही वह मायके आ गई। एक सप्ताह पहले पति समझा-बुझाकर वापस अपने साथ लेकर आया था। 23 अगस्त की रात को ससुराल में पति के 3 दोस्त बीकानेर से आए। तबीयत खराब होने पर पति दोस्तों के साथ कार में अस्पताल लेकर जाने लगा। कार में सास भी साथ रहीं। रास्ते में पति और सास ने डराया-धमकाया। इसके बाद पति के दोस्तों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में सरदारशहर में फेंककर चले गए। होश में आने पर मामला दर्ज करवाया है। महिला यौन उत्पीड़न प्रकोष्ठ के डीएसपी ओमप्रकाश गोदारा ने बताया कि शुक्रवार को पीड़िता का चूरू में मेडिकल कराया गया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके ससुराल आते-जाते रहते थे।

देर रात घर में आए पति के दोस्त
पीड़िता ने बताया कि वह 23 अगस्त की रात घर में सो रही थी। रात करीब 12 बजे पति के दोस्त बीकानेर निवासी सलमान, सिकन्दर व उनका ड्राइवर घर आए। पति ने उनके लिए चाय बनाकर लाने को कहा। चाय बनाकर वापस कमरे में चली गई। इसके बाद पति कमरे में आया और साथ चाय पीने को कहा। पति के दोस्त बाहर के कमरे में सास के साथ बैठे रहे। कुछ देर बाद जब उसकी तबीयत खराब हुई तो उसे डॉक्टर को दिखाने की बात कही। जिस पर पति ने कहा कि तुम बुरका पहनकर दरवाजे पर आ जाओ। हम पड़ोसी की गाड़ी लेकर आते हैं।

कार में डराकर मारपीट की

पीड़िता बुरका पहनकर कार में बैठ गई, जिसमें पहले से ही पति के दोस्त व ड्राइवर मौजूद था। पति व सास भी गाड़ी में बैठ गए। गाड़ी में सवार पति, सास व तीनों लोगों ने डराया धमकाया और मारपीट की। वह बेहोश हो गई। चलती गाड़ी में सलमान, सिकन्दर व ड्राइवर ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के बाद 24 अगस्त की सुबह करीब चार बजे सरदारशहर स्थित इमामबाड़ा के पास पटककर चले गए। इसके बाद पीड़िता सरदारशहर में ही अपनी बहन के घर गई। बहन ने सारी घटना परिजनों को बताकर राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया। विवाहिता को दो दिन बाद 26 अगस्त को होश आया। इसके बाद मामला दर्ज करवाया।

आरोपियों का घर में था आना-जाना
सलमान सब्जी बेचने का काम करता है। सिकन्दर गाड़ियों को किराये पर देने का काम करता है। उनका पीड़िता के ससुराल में आना-जाना है। तीसरा आरोपी सिकन्दर का ही ड्राइवर था, जिसके नाम की जानकारी पीड़िता को नहीं है। दुष्कर्म में काम में ली गई कार सिकन्दर की ही थी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |