Gold Silver

कल गुदगुदाएगा बीकाणा,जाने क्या है वजह

खुलासा न्यूज,बीकानेर। देश व प्रदेश के अनेक कवि अपनी हास्य रस की रचनाओं से हंसी के फुलझडिय़ां बिखेरेंगे। मौका होगा राजस्थान संस्कृत अकादमी की ओर से रविवार को आयोजित होने वाले अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का। वेटरनरी ऑडिटोरियम में शाम 6.30 बजे होने वाले इस कवि सम्मेलन में देश के नामचीन कवि उपस्थित जनों को गुदगुदाएंगे। संयोजक बनवारी शर्मा ने बताया कि कवि सम्मेलन में अलवर के विनित चौहान,मथुरा की श्रीमती पूनम वर्मा,गाजियाबाद के डॉ वागीश दिनकर,जयपुर के उमेश उत्साही तथा इटावा के कमलेश शर्मा अपने हास्य काव्य की प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला,विशिष्ट अतिथि बीकानेर फाउण्डेशन के सचिव कमल कल्ला,जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डी पी पच्चीसिया होंगे। अध्यक्षता शिक्षाविद् श्रीलाल मोहता करेंगे।

Join Whatsapp 26