कल लेगी श्री कुम्हार महासभा की कार्यकारिणी शपथ

कल लेगी श्री कुम्हार महासभा की कार्यकारिणी शपथ

बीकानेर। श्री कुम्हार महासभा की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक महासभा अध्यक्ष चम्पालाल गेदर की अध्यक्षता में महासभा कार्यालय में रखी गई। अध्यक्ष गेदर ने बताया कि रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिला उद्योग संघ भवन में 24 फरवरी को प्रात:10.00 बजे श्री कुम्हार महासभा का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।समारोह में कार्यकारिणी के नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे तथा अध्यक्ष सहित कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई जाएगी। समारोह में नव निर्वाचित सरपंचों एवं पार्षदों को सम्मानित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में के ंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, विशिष्ट अतिथि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित एवं उप प्रधान शिल्पा गेदर होंगी। बैठक में महासभा संरक्षक अशोक बोबरवाल, सोहनलाल प्रजापत सागरमल माहर, महामंत्री एडवोकेट श्रवण कुमार मंगलाव, डॉ श्रवण कुमार वर्मा, किशन संवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आसुराम भुटिया कोषाध्यक्ष लक्ष्मणराम गुरिया चांदीराम गुरिया, मूलचंद मास्टरजी, मेघराज मंगलाव, बाबूलाल सोखल, रामेश्वर खटोड़, रामनिवास कुमावत, ताराचन्द गेदर, महावीर जालप ने अपने विचार रखे। महासभा के अध्यक्ष चम्पालाल गेदर ने कार्यकर्ताओं को समारोह सम्बन्धी जिम्मेदारियां सौंपी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |