पूगल पंचायत के मतदाता कल चुनेंगे गांवों की सरकार

पूगल पंचायत के मतदाता कल चुनेंगे गांवों की सरकार

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले की पूगल पंचायत समिति की 37 ग्राम पंचायतों में 28 सितम्बर को पंच व सरपंच पद के लिए मतदान होगा। मतदान प्रक्रिया की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, रविवार को पंचायत समिति मुख्यालय से मतदान दल ईवीएम व चुनाव सामग्री लेकर रवाना हुए। जहां 134 मतदान केन्द्रों पर 93 हजार 543 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। गौरतलब है कि इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए अधिक भीड़ नहीं हो, इसके लिए मतदान दलों को जिला मुख्यालय से रवाना किया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण जिले की शेष रही 238 ग्राम पंचायतों में अब चुनाव होने हैं, इसमें 28 सितम्बर को होने वाले प्रथम चरण के चुनाव में जिले की 37 ग्राम पंचायतों में मतदान होगा। 28 को पंच व सरपंच पद के लिए चुनाव होंगे तथा चुनाव के बाद मतगणना की जाएगी। इस बार कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने एक घंटे का समय अधिक दिया है,मतदान सुबह 7.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक होगा। सरपंच पद के चुनाव इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से तथा पंचों के चुनाव बैलेट पत्र से होंगे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |