
कल शहर के इन इलाकों में इतने घंटे गुल रहेगी बिजली




कल शहर के इन इलाकों में इतने घंटे गुल रहेगी बिजली
बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान मंगलवार 09 दिसम्बर को प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक उदयरामसर गांव, बाईपास रोड, उदयरामसर रेलवे स्टेशन, एन.एच. 89, धारनिया पेट्रोल पंप, चंडोक पेट्रोल पंप, हनुमान मंदिर और ग्रामीण बरसिंहसर बाईपास, जयपुर रोड बाईपास और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), दादाबाड़ी मंदिर और ग्रामीण (कृषि कनेक्शन), उदयरामसर कृषि, 33 केवी मोदी डेयरी का क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रात: 08:30 बजे से 10:30 बजे तक तिलक नगर, चौधरी गर्ल्स हॉस्टल, पीएचईडी नंबर 2, पुरानी करणी माता मंदिर के पास, न्यू करणी माता मंदिर के पास, दादा पोटा पार्क के पास, पन्ना लाल, तिलक नगर गली नंबर 13,12,11,10,9, तिलक नगर मेन मार्केट के पास का क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रात: 08:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक अग्निशमन केंद्र मुरलीधर के पीछे, पीएचईडी मुरलीधर, रामदेव मंदिर के पास एमडीवी, बी, सी, एफ, एमडीवी के ई सेक्टर, लिटिल चिल्ड्रन स्कूल के पास एमडीवी कॉलोनी, गजानंद कुएं के पास नाथूसर बास का क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रात: 10:00 बजे से 11:00 बजे तक एफसीआई गोदाम रोड बंगला नगर, मनमोहन स्कूल के पास बंगला नगर, सब्जी मंडी के पीछे बंगला नगर का क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
दोपहर 12:00 बजे से 02:00 तक मुक्तप्रसाद रोड सर्वोदय बस्ती, मनोज दाल मिल के पास, साहिल मेडिकल स्टोर के पास सर्वोदय बस्ती का क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।




