शहर के इन इलाकों में कल तीन घंटे बिजली रहेगी गुल

शहर के इन इलाकों में कल तीन घंटे बिजली रहेगी गुल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिये शनिवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 07:00 बजे से 10:00 बजे तक बाधित रहेगी। सहायक अभियंता के अनुसार अम्बेडकर कॉलोनी, एक्स रे गली,मारवाड हास्पिटल,डी आर एम ऑफिस,मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर,हनी आईस क्रीम,ट्रेफिक थाना,डूप्लेक्स कॉलोनी,पटेल नगर,पंचशती सर्किल,आदर्श कॉलोनी, रथखाना कॉलोनी,राजविलास होटल,मंजू कॉलोनी,कलेक्ट्रेट, कचहरी परिसर,धोबी धोरा,एसबी आई बैंक,पब्लिक पार्क एरिया,तुलसी सर्किल,एक्सईएन ऑफिस,राजविलास कॉलोनी कोठी न.8,सर्किट हाउस,भैरूजी की गली, केईएम रोड, बोथरा कॉम्पलेक्स, गणपति प्लाजा,रतन बिहारी पार्क, कोटगेट,जूनागढ किला, केईएम रोड,चौतीना मौहल्ला, हेड पोस्ट ऑफिस के आसपास इलाकों में बिजली कटौती रहेगी।

Join Whatsapp 26