
कल शहर के इन इलाकों में रहेगी बिजली बंद






बीकानेर। एच टी लाइन शिफ्टिंग हेतु दिनांक मंगलवार को विधुत आपूर्ति सुबह 07:00 से 08:30 बजे तक बाधित रहेगी। भागवानों का मौहल्ला, गिरिषियों का मौहल्ला, रोशनी का चौराहा, नत्थू की टाल, हरिजन बस्ती, बडी गुवाड, लेघा बाड़ी, श्रीरामसर समशान भूमि, राम सागर कुंआ, श्रीरामसर पानी टंकी, आर.के. कॉलोनी, खुद खुदा रोड़, मेघवालों का मोहल्ला, रामदेव गोशाला, गंगा रेजीडेंसी आदि जगहों पर बंद रहेगी।


