
कल इन इलाकों में तीन घंटे बिजली बंद रहेंगी






बीकानेर. विद्युत लाइनों के रखरखाव के चलते गुरुवार को सुबह 7 से 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इनमें वृन्दावन एन्कलेव फेज 1,2, गुलाब बाग, बड़ाबाग, सहेलियों की बाड़ी, वृन्दावन मेन ऑफिस, शास्त्री पार्क, दिल्ली पब्लिक स्कूल, वृन्दावन वेस्ट ब्लॉक, हिमतासर एग्रीकल्चर, हिमतासर गांव, रायसर एग्रीकल्चर व रायसर गांव आदि क्षेत्रों में बिजली बंद रहेंगी।


