
इन इलाकों में कल तीन घंटे रहेंगी बिजली बंद






बीकानेर. विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख.रखाव के लिए 20 अप्रेल यानि बुधवार को विद्युत आपूर्ति सुबह 6.30 से 9.30 बजे तक बाधित रहेगी। इनमें रामदेव कॉलोनी, रांका भवन के आस पास का क्षेत्र, मंगलम ग्रीन्स, विनायक नगर, मधुवन वाटिका, श्याम वाटिका, चलानी पैलेस के आस पास का क्षेत्र है।


