Gold Silver

कल इन क्षेत्रों में रहेंगी बिजली बंद

बीकानेर. विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख.रखाव के मद्देनजर शुक्रवार को सुबह 8 से दोपहर 12.30 बजे वीरा सेवा सदनए गर्ल्स हॉस्टलए सार्दुलगंजए पंचशति सर्किलए मेडिकल चौराहाए खान कॉलोनीए शास्त्री नगरए डुपलेक्स कॉलोनीए पटेलनगरए बीकानेर नर्सिंग होम के पीछे आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। बीकेईएसएल के सहायक अभियंता ने यह जानकारी दी।

Join Whatsapp 26