
कल इन इलाकों में दो घंटे बिजली कटौती रहेगी






बीकानेर। विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के लिए 18 जुलाई 2023 को प्रात: 07:00 से 09:00 बजे तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी। शीतला गैट, दारा भवन, सुथारों की तलाई, धरणीधर मन्दिर, राजू पब्लिक स्कूल, जनता प्याउ, हर्षों की तलाई, छोटा राणीसर बास, श्रीरामसर राजकीय विद्यालय व आस पास के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी।


