
कल इन क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी, जानिए आपका क्षेत्र भी है क्या शामिल






खुलासा न्यूज बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के लिए 05 अप्रैल को विद्युत आपूर्ति सुबह 06:30 बजे से 9:30 बजे तक बंद रहेगी। जिसमें सर्वोदय बस्ती, ओड्डो का मोहल्ला, मुर्गा ग्राउंड, भट्टाड स्कूल रांका चोपड़ा मोहल्ला के पास, चांद मल जी बाग, शारदा चौक, चोपड़ा बाड़ी और संबंधित क्षेत्र शामिल हैं। साथ ही सुबह 09:00 बजे से 11:00 बजे तक सेक्टर नंबर 6, 14, 15,16,17 (एमपी नगर), राजीव नगर में बिजली कटौती रहेगी।


