
कल शहर के बड़े हिस्से में तीन घंटे बिजली कटौती रहेगी, कटौती का समय है अलग-अलग, जानें क्षेत्र






खुलासा न्यूज बीकानेर। शुक्रवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी। जिसमें कसाई बाड़ा, बिन्नाणी चौक, सोनगिरी कुआ, दाउजी मन्दिर रोड, चूनगरों का मौहल्ला, जोशीवाडा, दो पीर, डागा चौक, सिपाईयो का मौहल्ला, भाटियों का चौक, तेली बाड़ा, चुनगरो का मौहल्ला, सिक्को का मौहल्ला, रामपुरिया कॉलेज, बख्तावरों का कुआं. सोनगिरी कुआ, जगमग कुआं. रामा मोदी, प्रताप मॉल के पीछे, कसाई बाढी, मीट मार्केट, करणी औद्योगिक क्षेत्र, कनासर गांव, बीकाजी उद्योग, करणी औद्योगिक क्षेत्र, रंगोली फैक्ट्री (निजी). आर.सी. .डी.एफ फैक्ट्री (सरकारी), काजरी (सरकारी), सरकारी अस्पताल, एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 9 से 17, उन मंडी, पूगल रोड ब्रिज, एम.पी. कॉलनी सेक्टर-5. रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन, एम. पी कॉलोनी सेक्टर 3 और 4, कबीर आश्रम, सर्वोदय बस्ती, ओडो का मोहल्ला, रेलवे वर्कशॉप, गली नंबर 23, राजीव नगर, सर्वोदय बस्ती सेक्टर 6 से 10. एम.पी. कॉलोनी सेक्टर 1, 2, 6, 7 व 8, डूडी फैक्ट्री. शास्त्री स्कूल, स्टेशन रोड, लालगढ़, गली नंबर 1 से 16, रेलवे मस्जिद के सामने, आर.सी.डी. एफ. मेन, काजरी फार्म हाउस, छात्ता फैक्ट्री, रामपुरा गली नंबर 1 से 20 भीम नगर, रामपुरा बाईपास रोड, लाल खां की बाडी, रामप्रताप भवन, दीपजी की बाड़ी, गली नंबर 2. चौधरी कारखाना, बीज प्लांट, छाता फैक्ट्री के पीछे, उस्मान पापड, रीको औद्योगिक क्षेत्र, करणी औद्योगिक क्षेत्र के सामने, का क्षेत्र।
प्रात: 07 से 10 बजे तक
भैरूजी मन्दिर, भैरूजी गली, कोयला गली, अलख सागर कुआ, माल गोदाम रोड, बोथरा कॉम्पलेक्स, मार्डन मार्केट, पीएचईडी, हरलोई हनुमान मंदिर, हरिजन बस्ति, बेनीसर बारी, चेतनानंद रोड, मुदंडा बगीचा, नत्थुसर टंकी, नत्थुसर गेट, जोशी टेंट हाउस, हर्षोलाई बड़ा गवाड़, काशनंदी, नथानियों की सराय नथानियों का चौक, मोहता चौक, मरुनायक मन्दिर, वैदो का चौक, सब्जी मंडी का क्षेत्र।
02 से सायं 05 बजे तक
शिव शक्ति नगर, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लोहार कॉलोनी, घड़सीसर गांव, नारायण कॉलोनी, श्री राम कॉलोनी, बसंत कुंज, तुलसी विहार, सूर्या नगर, व्यापार नगर, हनुमान नगर, मोहन नगर कॉलोनी का क्षेत्र ।


