कल शहर के इन इलाको में चार घंटे गुल रहेगी बत्ती, पढ़े खबर

कल शहर के इन इलाको में चार घंटे गुल रहेगी बत्ती, पढ़े खबर

कल शहर के इन इलाको में चार घंटे गुल रहेगी बत्ती, पढ़े खबर

खुलासा न्यूज़,बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव के लिए, पेड़ो की छंटाई आदि के लिए जो अत्यावश्यक है, के दौरान बुधवार 06 अगस्त को प्रात: 07 बजे से 10 बजे तक निम्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

कल माहेश्वरी धर्मशाला, वाटर टेंक, अंबेडकर सर्किल, एक्स-रे गली, मारवाड़ अस्पताल का क्षेत्र, डीआरएम आफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, हनी आईस कीम, ट्रेफिक थाना, स्टोर (हौस्पिटल जीएसएस के सामने), वीरा सेवा सदन, डूपलेक्स कॉलोनी, पटेल नगर, पंचसती सर्किल, आर्दश कॉलोनी, सादुलगंज, भैरूजी मन्दिर, भैरूजी गली, कोयला गली, अलख सागर कुआ, माल गोदाम रोड, बोथरा कॉपलेक्स, मार्डन मार्केट, केईम रोड, बी सेठिया गली, गणपति प्लाजा, खंजाची मार्केट, केईम रोड, हनुमान मन्दिर, हेड पोस्ट ऑफिस, ओल्ड बस स्टेण्ड, चौतिना कुआं, चौतिना मौहल्ला, कुंज गेट, संतोषी माता मन्दिर, पब्लिक पार्क, रतन बिहारी पार्क, कोट गेट, जुनागढ फोर्ट का क्षेत्र।

वहीं सुबह 8 बजे से 10 बजे तक समता नगर, लीलाधर चक्की, करणी नगर बी, डी, जी, एच ब्लॉक, बसंत विहार होटल, लालगढ़, राधाकृष्ण मंदिर, ऑडी मोटर्स, ग्लोबल हॉस्पिटल, बाबु जी का मंदिर का क्षेत्र।

प्रात: 07 बजे से 11 बजे तक कैलाश पुरी कॉलोनी, राठौर ट्रेवल्स, नरेंद्र भवन का क्षेत्र,मुरली मनोहर मन्दिर के पास, पावासंर कुआं, गिन्नाणी आदि का क्षेत्र,आर्शिवाद भवन के पास, पोस्ट ऑफिस के पास बंगला नगर का क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |