Gold Silver

कल तीन घंटे यहां नहीं रहेगी बिजली

खुलासा न्यूज,बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखाव के चलते शनिवार को चौधरी कॉलोनी,महादेव टाईल्स रोड नं 5,विश्वकर्मा कॉलोनी,हंसा गेस्ट हाउस वाली गली आदि इलाकों में सुबह दस बजे से एक बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

उपभोक्ताओं से अपील
BKESL ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि अगर कम्पनी का कोई कर्मचारी किसी काम के बदले राशि की मांग करता है तो उसे कुछ नहीं दे बल्कि उस कर्मचारी की तत्काल शिकायत BKESL मुख्यालय में मोबाइल नम्बर 8001222244 पर करे। BKESL किसी भी कार्य के लिए फील्ड में कोई राशि नहीं लेता है। जो भी देय राशि होती है , वह कैश काउंटर पर ही जमा होकर उसकी रसीद दी जाती है।

Join Whatsapp 26