
यहां कल नहीं रहेगी चार घंटे बिजली






खुलासा न्यूज,बीकानेर। पीएचईडी के पंप के आवश्यक रखरखाव के लिये 27 मई को मेघवालों के मोहल्ला,नैनों का बास,बीएसएनएल टावर,रिडमलसर गांव,जोधपुर बाईपास,एग्रीकल्चर,आजाद नगर,स्वर्ण जयंती,गोविन्द विहार इलाकों में सुबह 7 बजे से 11 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।


