
कल आठ घंटे यहां नहीं रहेगी बिजली






बीकानेर। विद्युत रखरखाव के चलते सोमवार को शहर के अनेक क्षेत्रों में बिजली कटौती रहेगी। सहायक अभियंता ने बताया कि करमीसर रोड,विश्नोई मोहल्ला,जीवणनाथ बगेची,गणेश विहार कॉलोनी एक,दो,तीन, चार,शांतिनाथ निवास,विद्याद्यर नगर,फूलनाथ तालाब,वर्धमान नगर 1,2,3,4,5 क्षेत्र के आसपास सुबह 6 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली कट रहेगी।


