
कल शहर के इन इलाको में रहेगी बिजली आपूर्ति बंद





बीकानेर। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु 21 अप्रेल को विद्युत आपूर्ति सुबह 06:30 बजे से 08:00 बजे तक बाधित रहेगी। तेलीवाड़ा रोड़, मावापट्टी, बांठिया चौक, अशानियों का चौक, गोलछा मोहल्ला, चाय पट्टी, बेदों का चौक, मोहता हॉस्पिटल, नसिहमंदिर आदि इलाकों में बिजली बंद रहेगी।

