
सावन का पहला सोमवार कल, बीकानेर में बरसेंगे बदरा






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सावन का पहला सोमवार यानी कल है। कल बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। बीकानेर में वैसे भी सावन के सोमवार को बारिश होने की उम्मीद रहती है। मौसम विभाग ने तो सोमवार व मंगलवार दोनों दिन बारिश की उम्मीद की है।
उत्तर पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र भी वायुमंडल के निचले स्तरों में बना हुआ है। इसी आधार पर मौसम विभाग ने कहा था कि बीकानेर में बारिश हो सकती है। इस तंत्र का ज्यादा प्रभाव नहीं हुआ, ऐसे में बारिश नहीं हो सकी। शहरी क्षेत्र में शाम के वक्त बादलों की आवाजाही तो नजर आई लेकिन बारिश की उम्मीद नहीं बनी।
एक तरफ मौसम विभाग बीकानेर में सामान्य बारिश की चेतावनी दे रहा है और दूसरी तरफ जिले में अधिकतम पारा फिर चालीस डिग्री सेल्सियस की सीमा पार करके 41.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इतना ही नहीं रात का तापमान भी लगातार बढ़ रहा है, जहां अब 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो गया। रविवार दोपहर हवा तेज रही लेकिन सूर्य की तपन इतनी ज्यादा थी कि कमरों के दरवाजे बंद रखने पड़े।


