कल बीकानेर में जुटेंगे प्रदेश भर के अस्थि रोग विशेषज्ञ,स्पाइन सर्जरी पर करेंगे मंथन - Khulasa Online कल बीकानेर में जुटेंगे प्रदेश भर के अस्थि रोग विशेषज्ञ,स्पाइन सर्जरी पर करेंगे मंथन - Khulasa Online

कल बीकानेर में जुटेंगे प्रदेश भर के अस्थि रोग विशेषज्ञ,स्पाइन सर्जरी पर करेंगे मंथन

राज्य स्तरीय स्पाइन सर्जरी कार्यशाला के फोल्डर का लोकार्पण
खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्री कृष्णा न्यूरोस्पाईन अस्पताल एंव सरदार पटेल मेडीकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग के संयुक्त तत्वाधन में आयोजित एक दिवसीय लाइव स्पाईन सर्जरी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।एस.पी. मेडिकल कालेज के अस्थि रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. बी. एल. खजोटिया ने बताया कि 31 अक्टूबर को एक दिवसीय लाइव मिनिमली इन्वेसीव स्पाइन कार्यशाला का आयोजन श्री कृष्णा न्यूरोस्पाइन अस्पताल में होने जा रहा है। इस कार्यशाला में जयपुर और जोधपुर के जानमाने स्पाइन सर्जन शामिल होंगे। रीढ़ की हड्डी और डिस्क की बीमारियों का बिना चीर फाड़ के दूरबीन से ऑपरेशन किए जाएंगे। यह ऑपरेशन बीकानेर के विख्यात श्री कृष्णा न्यूरोस्पाइन अस्पताल में वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉक्टर अरुण तुनगरिया की देखरेख में किए जाएंगे और इसका लाइव टेलीकास्ट कार्यशाला हाल में किया जाएगा। कार्यशाला में आए डॉक्टर यह ऑपरेशन लाइव देखकर इसकी बारीकियां जान सकेंगे। डॉक्टर अरुण तुनगरिया ने बताया कि कमर दर्द से परेशान मरीजों खासकर डिस्क की बीमारियों के मरीजों के लिए अब बिना चीर फाड़ के दूरबीन से ऑपरेशन संभव है। इस तरह के ऑपरेशन को मिनिमल इनवेसिव स्पाइन सर्जरी कहते है। इस तरह कि सर्जरी के बाद मरीज को कमर और पैर दर्द में तुरंत आराम मिलता है। आपरेशन के बाद मरीज को लंबे आराम की जरूरत नहीं होती और वो दूसरे दिन से ही चलना शुरू कर सकते हैं।डॉक्टर खजोटिया ने बताया कि यह इस तरह कि बीकानेर शहर कि में आयोजित होने वाली पहली स्पाइन लाइव सर्जरी कार्यशाला है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26