Gold Silver

10वीं 12 वीं बोर्ड परीक्षा फार्म भरने का कल अंतिम दिन

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2023 के 10वीं-12वीं मेन एग्जाम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ 15 अक्टूबर तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सामान्य परीक्षा शुल्क के साथ आवेदन करने की 30 सितम्बर लास्ट डेट थी और अब तक 21 लाख 8 हजार 243 परीक्षार्थियों ने बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया।
सामान्य शुल्क के साथ सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 66 हजार 628 और सीनियर सेकेंडरी परीक्षा के लिए 10 लाख 28 हजार 858 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है । इसी प्रकार सेकेंडरी समकक्ष संस्कृत परीक्षा प्रवेशिका के लिए 7,127 और सीनियर सेकेंडरी समकक्ष संस्कृत परीक्षा वरिष्ठ उपाध्याय के लिए 5,630 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है ।
गौरतलब है कि स्कूलों द्वारा बोर्ड की वेबसाइट करके आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे। रेगुलर स्टूडेंट स्कूल और सेल्फ स्टडी करने वाले परीक्षार्थी पास अग्रेषण अधिकारी के माध्यम से ही आवेदन-पत्र भिजवा सकेंगे। परीक्षार्थी स्वयं के बैंक के माध्यम से आवेदन पत्र अग्रेषित नहीं करवा सकेंगे। निजी शिक्षण संस्थानों को ऑनलाइन आवेदन से पूर्व बोर्ड का एफिलेशन फीस करवाना आवश्यक होगा। इसके अभाव में ऑनलाइन आवेदन हेतु लॉगिन नहीं किया जा सकेगा।
पात्रता प्रमाण पत्र होगा जरूरी
परीक्षा आवेदन करने वाले अन्य बोर्ड से प्रवर्जित परीक्षार्थियों को राजस्थान बोर्ड से पात्रता प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। केन्द्रीय मा.शि. बो. नई दिल्ली एवं राजस्थान स्टेट ओपन बोर्ड, जयपुर सहित देश के अन्य सभी शिक्षा बोर्ड से प्रवर्जित परीक्षार्थियों के शाला प्रधान ऑनलाइन पात्रता प्रमाण पत्र निर्धारित फॉर्मेट के अनुसार पूर्ति कर तथा चालान से शुल्क जमा करवाकर ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। पात्रता प्रमाण पत्र के क्रमांक का सही-सही उल्लेख आवेदन पत्र पर करने के पश्चात ही आवेदन पत्र भरा जा सकेगा।
यह रहेगा परीक्षा शुल्क
परीक्षा शुल्क नियमित परीक्षार्थियों के लिए 600 रुपए तथा स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए 650 रुपए निर्धारित है। प्रायोगिक परीक्षा शुल्क 100 रूपए प्रति विषय अलग से लगेगा। विशेष आवश्यकता वाले छात्र दृष्टिबाधित परीक्षार्थी / दिव्यांग परीक्षार्थी तथा युद्ध में वीरगति को प्राप्त अथवा अपाहिज सैनिकों के पुत्र / पुत्रियों / पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के आश्रितों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखा गया है, किन्तु इन्हें टोकन शुल्क पचास रुपए जमा कराना होगा।
समस्या होने पर यहां करें कॉन्टेक्ट

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने संबंधी जानकारी हेतु बोर्ड कंट्रोल रूम नम्बर 0145-2632866 2632867 व 2632868 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Join Whatsapp 26