कल मेरी शादी है, तुम आना और मेरी मांग भर देना…प्रेमी आया

कल मेरी शादी है, तुम आना और मेरी मांग भर देना…प्रेमी आया

पटना । बिहार के नालंदा के एक गांव में प्रेमी और प्रेमिका की मोहब्बत परवान चढ़ी। जीने-मरने की कसमें खाई गईं। वादा सात जन्मों का था, लेकिन बात घर वालों को पता चल गई। इसके बाद लडक़ी की शादी तय हो गई। लडक़ा अब तक तो शांत था, लेकिन जिस दिन उसकी प्रेमिका की शादी थी, तब उसने कुछ ऐसा किया जो अब चर्चा का विषय बन गया है।
मामला, हरनौत थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है। यहां के रहने वाले मुकेश कुमार की प्रेमिका की शादी मंगलवार को थी। शादी के दिन मुकेश सीधे मंडप में पहुंच गया। वरमाला की रस्म होने ही जा रही थी कि वह स्टेज पर चढ़ा और लडक़ी की मांग में सिंदूर भर दिया। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने जमकर उसकी पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि मारपीट में मुकेश का सिर फट गया और मुंह तक सूज गया है। पिटाई के बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लडक़ी ने ही फोन करके बुलाया था
मुकेश ने बताया, वह गांव की एक लडक़ी से प्यार करता था। जब उसके अफेयर के बारे में लडक़ी के घर वालों को पता चला तो उन्होंने उसकी शादी कहीं और तय कर दी। उसने बताया, लडक़ी ने ही उसे फोन करके अपनी शादी में बुलाया था और वरमाला के वक्त मांग में सिंदूर भरने को कहा था। इस घटना के बाद लडक़े वालों ने शादी से इनकार कर दिया है। थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया युवक फिलहाल अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इजाल चल रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |