
कल है 6 दिसम्बर, हिन्दूवादी नेता दुर्गासिंह ने की अपील, अलर्ट मोड में पुलिस





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। छ: दिसंबर को अयोध्या में विवादित मजिस्द ध्वस्त किये जाने की बरसी को देखते हुए पुलिस अर्लट मोड में आ गई है। जानकारी में रहे कि दो दशक पहले 6 दिसंबर अयोध्या में जब विवादित ढांचा हटाया गया था, उसके बाद बवाल हुआ, दंगे हुए और काफी नुकसान हुआ। उसके बाद से हर साल छह दिसंबर को पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर रहता है।
कल तुलसी सर्किल पर मनाएंगे शौर्य दिवस
6 दिसम्बर 1992 को बाबरी मस्जिद विध्वंस पर हिन्दू वीरों द्वारा प्रदर्शित किए गये शौर्य के उपलक्ष में व सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद जल्द ही भव्य राम मंदिर बने इसी विश्वाश के साथ शौर्य दिवस पर हिन्दूवादी नेता दुर्गासिंह शेखावत के नेतृत्व में हर वर्ष की भांति भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कल शाम 5 बजे तुलसी सर्किल पर प्रभु श्री राम जी के मन्दिर के आगे दीप प्रज्वलित कर भव्य आरती की जाएगी। दुर्गासिंह ने अनुरोध किया कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा पहुंचकर शोभा बढ़ाये।

