Gold Silver

कल आधे शहर में रहेगी चार घंटे बिजली गुल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड 220 केवी सागर सब स्टेशन में विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु 06.02.2021 को विद्युत आपूर्ति दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक बाधित रहेगी। म्यूजियम सर्किल, जयपुर रोड, कोठी न. 30 सादुल गंज, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, जे. एन. वी. कॉलोनी सेक्टर 1,2,3,4. अम्बेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्या नगर, पटेल नगर, महिला थाना, मरूधर कॉलोनी, पवनपुरी, वल्लभ गार्डन सुदर्शना नगर, करनी नगर, सेक्टर-6,7 , पीबीएम हास्पिटल, मेडिकल कॉलेज, आखों का अस्पताल, अम्बेडकर कॉलोनी, एक्स रे गली, मारवाड हास्पिटल, डी आर एम ऑफिस, मार्डन मार्केट, रेल्वे क्वार्टर, ट्रेफिक थाना, पटेल नगर, पंचशती सर्किल, मंजू कॉलोनी, कलेक्ट्रेट, कचहरी, धोबी धोरा, पब्लिक पार्क एरिया, तुलसी सर्किल, सर्किट हाउस, तीर्थम, मेंहरों का बास, कोरियों का मौहल्ला, अग्रवाल स्कूल, आकाशवाणी, सरकारी प्रेस रोड, पुराना फोर्ट स्कूल, गंगा गार्डन फलेम गैस, हरिजन बस्ती, राजपूत हॉस्टल, बीएसएनएल ऑफिस, सदर थाना, माजिसा बास, नवल सागर, आरसीपी कॉलोनी, बीछवाल गांव, आरटीओ ऑफिस, बीकानेर जेल, रीको कॉलोनी, लालगढ़ पैलेस, करणी सिंह स्टेडियम, सेक्टर सी(समता नगर), समता नगर, करनी नगर, गांधी नगर, दूरदर्शन, कैलाश पुरी कॉलोनी, इन्द्रप्रस्थ कॉलोनी, रामकृष्ण आश्रम, करणी पैलेस, लालगढ़ टूयूबवैल,एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम, भूटटों का कुआ, उरमूल सर्किल, चूना भटटा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद,लाल क्वाटर, पत्रिका के पीछे, कसाईयों का मौहल्ला, सुभाषपुरा, शर्मा कॉलोनी, बंगाली मंदिर, सोनारों की बगीची, धोबी तलाई, दम्माणी क्वाटर रेल्वे वाशिंग लाईन, पट्टी पेडा, वेटेनरी हास्पिटल, बांद्रा बास, हरिजन बस्ती, छीपों का मोहल्ला, भगवानपुरा, कायान नगर, जसनाथ चौक, पूनिया चौक, खजांची भवन, चौपड़ा कटला, राजगढ़, फोरटिज हास्पिटल, उदासर गांव, पेमासर गांव, विराट नगर, वृन्दावन एनक्लेव, जयपुर रोड, हिम्मतसर एग्रीक्लचर, हिम्मतसर गांव रायसर एग्रीक्लचर, रायसर गांव मेघवालों का मौहल्ला, नैनों का बास, रिडमलसर गांव, जोधपुर बाई पास, आजाद नगर, रानीसर बास, विवेक नगर, पंजाब गिरान मौहल्ला, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया,चौखूटी,कमला कॉलोनी,सांसी मौहल्ला,विनोवा बस्ती,कुचीलपूरा, फड बाजार मेन रोड, बागवानों का मौहल्ला, कुरैशियों का मौहल्ला, रोशनी का चौराहा, हरिजन बस्ती, दैनिक भास्कर, अगुना चौक, जेएनवी कॉलोनी पुलिस स्टेशन, तिलक नगर, वैशालीपूरम, बीबीएस स्कूल सोफिया स्कूल, मण्डा कॉलोनी, राजनगर, देवनगर एलआईसी ऑफिस, जेएनवी सेक्टर 6.7.8, हॉर्स फार्म, केमल फॉर्म, कीन कॉलेज, वसुंधरा कालोनी, शिवबाडी का चौराहा,शिव कॉलोनी, अम्बेडकर कॉलोनी, हरिजन बस्ती, शिव बाडी गांव, हरिजन बस्ती भेरूजी की गली, केईएम रोड, बोथरा काम्पलेक्स, रतन बिहारी पार्क, कोटगेट, चोतीना मौहल्ला, उदयरामसर गांव, उदयरामसर रेल्वे स्टेशन, उदयरामसर एग्रीकल्चर आदि इलाकों में बिजली गुल रहेगी।

Join Whatsapp 26