
कल शहर में कहीं 2 तो कहीं 4 घंटे बिजली रहेगी बंद




कल शहर में कहीं 2 तो कहीं 4 घंटे बिजली रहेगी बंद
बीकानेर। फीडर रखरखाव व वृक्षों की छंंटाई आदि के लिए जो कि अति आवश्यक है के दौरान कल शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे से डेढ़ बजे तक चुंगी चौकी, जैसलमेर रोड़, बंगला नगर, नाल रोड़, अंसल कॉलोनी, कृष्ण विहार, एमजीएसयू, विश्वकर्मा कॉलोनी, गणेश विहार, रंगा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम के पीछे, गणगौर स्कूल के पास, मुस्तफा मस्जिद, एमआरएफ टायर शोरूम, भाया होटल, जालू जी की खेड़ी, सरकारी स्कूल के पास, वैलिएंट स्कूली, बडू मार्केट के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।
वहीं 11 बजे से 1 बजे के बीच में महात्मा गांधी सरकारी स्कूल एमडीवी कॉलोनी के पास, 2-ई सेक्टर एमडीवी कॉलोनी के क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी। इसी क्रम में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक सेक्टर पांच एमडीवी, स्वर्ण नगर क्षेत्र में बिजली गुल रहेगी।




