
कल शहर के इन इलाकों में इतने घंटे बंद रहेगी बिजली





कल शहर के इन इलाकों में इतने घंटे बंद रहेगी बिजली
बीकानेर। जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ों की छंटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान शनिवार 08 नवम्बर को प्रात: 08:00 बजे से 11:00 बजे तक शहर के विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। जिसमें म्यूजियम सर्किल, केवी 1, जयपुर रोड, 30 न. कोठी, सादुल गंज, डुगंर कॉलेज, एईन डी 2 आफिस, मेट्रो शो रूम के पास, विद्युत कॉलोनी, वाटर वर्क्स, चीफ आफिस, जेएनवी कॉलोनी सेक्टर 1 से 4, अंबेडकर कॉलोनी, गांधी कॉलोनी, चाण्क्य नगर, पॉलिटेक्निक कॉलेज, पटेल नगर, बंजरग अखाड़ा के पास, बीएसएफ जयपुर रोड, चर्च, सांगलपुरा, जेएनवी कॉलोनी सेक्टर 3 से 5 व 8, इन्कम टैक्स क्वार्टस, सांइस पार्क, गुरूद्वारा, शिवाजी पार्क, सिथेसिंस क्लासेज, इन्कम टैक्स कॉलोनी, कमला रेसीडेंसी, बंसल क्लासेज, आर.एस.वी. स्कूल, विवेकानंद पार्क, दयानंद पार्क, मूर्ति सर्किल, गोल मार्केट, लॉ कॉलेज, संगंम पार्क, एयर फोर्स, ब्रज वाटिका, जाली जी की बाड़ी, अंसल कॉलोनी, अर्जुन पाइप फैक्ट्री के पास, रंगा कॉलोनी, वैलेंटाइन स्कूल, ओम जी चक्की के पास, रामदेव मंदिर के पास बंगला नगर, एफसीआई गोदाम के पीछे बंगला नगर का क्षेत्र शामिल है।
वहीं, प्रात: 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे ठाकर फर्नीचर के पास, डेयरी बूथ के पास, कमला कॉलोनी, लालकोठी होटल के पास, ताजियो की चौकी, फड़ बाजार, कुचीलपुरा, अरबियों की मस्जिद के पास, रतन सागर कुआ के पास, गेरसरियो का मौहल्ला, मालियों की चौकी, नाथू की टाल के पास, हरिजन बस्ती बड़ी गुवाड़, फैज बाजार, कमला कॉलोनी के क्षेत्र में बिजली कटौती रहेगी।




