कल देवीसिंह भाटी कुछ बड़ा करने वाले है!, पढि़ए पूरी ख़बर

कल देवीसिंह भाटी कुछ बड़ा करने वाले है!, पढि़ए पूरी ख़बर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। निकाय चुनाव में कांग्रेस-भाजपा को टक्कर देने सामाजिक न्यास मंच मैदान में उतर चुकी है। वरिष्ठ नेता व सामाजिक न्याय मंच के संस्थापक देवीसिंह भाटी की इस घोषण के बाद बीकानेर नगर निगम चुनाव का माहौल ही बदल दिया है। आज बीकानेर के जस्सुसर गेट स्थित सामाजिक न्यास मंच कार्यालय में आवेदकों का हुजूम उमड़ पड़ा। विभिन्न वार्डो से दर्जनों आवेदक आवेदन करने पहुंचे। इस मौके पर सामाजिक न्यास मंच संस्थापक देवीसिंह भाटी स्वंय आवेदक प्रक्रिया पर नजर रखें हुए थे। भाटी के साथ युवा नेता अंशुमान सिंह भाटी भी आवेदकों के पैनल पर गंभीरता से मंथन कर रहे थे। देवीसिंह भाटी का बीकानेर नगर निगम चुनाव में समाजिक न्यास मंच के साथ उतरने से चुनाव की सियासी फिजा बदल कर रख दी है।
जानकारों का मानना है कि निगम चुनाव में भाटी की सक्रियता के चलते कांग्रेस-भाजपा दोनों ही पार्टीयों हलचल बढ़ गई है। सूत्रों के अनुसार भाटी सोमवार को कुछ बड़ा करने वाले है!

सनम 80 वार्डों से अपने उम्मीदवार उतारेगा

भाटी ने कहा कि रविवार तक लगभग 55 वार्डों से सनम के बैनर से टिकट लडऩे वाले दावेदारों के आवेदन मिल चुके है। उम्मीद है दोनों ही दलों में टिकट वितरण के बाद उपजे विवाद से नाराज लोग भी सनम के साथ आएंगे और सनम 80 वार्डों से अपने उम्मीदवार उतारेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |